चम्बा (पांगी), 19 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज बाल बालिका आश्रम किलाड़ का दौरा कर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उपायुक्त ने निर्माणाधीन लघु सचिवालय, बस स्टैंड किलाड़ का दौरा कर निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिक अस्पताल किलाड़ में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रोगियों से भी मुलाकात की।इसके उपरांत उपयुक्त अपूर्व देवगन ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ में चल रही ट्राईअंफ शो ऑन स्नो फुटबाल लीग के सीनियर वर्ग लीग का विधिवत शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में पहला मैच किलाड़ एफ सी हिल्स और ई.एम.आर.एस.एफसी के मध्य खेला गया जिसमे किलाड़ एफसी ने जीत हासिल की। उपायुक्त ने भी मैच खेल कर खिलाड़ियों का मनो बल बढ़ाया।इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी रितिका, एसडीएम पांगी रमन घरसंगी,तहसीलदार शांता कुमार, खंड विकास अधिकारी सुरजीत सिंह मेहताटीएसी सदस्य सतीश शर्मा, दौलत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।