चंबा 19 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त है कहीं पहाड़ गिर रहे हैं, कहीं मार्ग मुख्य मार्ग ध्वस्त हो रहे हैं ,कहीं सरकारी तथा गैर सरकारी मकान जमींदोज हो रहे हैं तो कहीं छोटे बड़े पुल इस प्राकृतिक आपदा का शिकार हो रहे हैं। इसी प्राकृतिक आपदा से प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय भी अछूता नहीं रहा है अगर बात सिर्फ प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी की करें तो आज की मौजूदा हालात यह दर्शाते हैं कि प्रसिद्ध पर्यटन नगरी में पर्यटक ना के बराबर आ रहे हैं अगर जिला चंबा के इस प्रसिद्ध पर्यटक नगर डलहौजी में किसी तरह का कोई प्राकृतिक नुकसान देखने को नहीं मिला है किंतु फिर भी बाहरी क्षेत्र के लोगों में हिमाचल को लेकर एक डर जो दिलों में जगह बनाए हुए हैं वह आज के मौजूदा हालात खुद ब खुद बयां करते हैं जिसकी मार स्थानीय व्यापारी होटल व्यवसाई रेडी फडी वाला टैक्सी आपरेटर यूनियन कोई भी अछूता नहीं रहा है।
स्थानीय टैक्सी आपरेटर यूनियन के प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश का एकमात्र डलहौजी ही ऐसा पर्यटन स्थल है जहां किसी तरह कोई भी नुकसान या खतरा देखने को नहीं मिला है फिर भी हिमाचल के मौजूदा हालातों के मध्य नजर डलहौजी में पर्यटक ना के बराबर दिखाई पड़ रहे हैं जिससे टैक्सी वालों को घर का खर्चा एवं गाड़ियों की किश्तें निकालने तक मुश्किल हो गई है। तो वही बात अगर डलहौजी के होटल व्यवसाईयों की करें तो उनका कहना है कि पिछले दो महीना से जो काम के हालात हैं जिसके चलते कर्मचारी की तनख्वाहें, बैंक की किस्तें, साफ सफाई, लॉन्ड्री, एवं उनकी तरह के और खर्च निकालना अत्यंत मुश्किल हो गया है काम के ऐसे हालात पैदा हो गए हैं की डलहौजी के हर होटल व्यवसायियों के पसीने छूट गए हैं, छोटी रेडी -फड़ी एवं ढाबा मालिक भी अपने काम को लेकर बुरी तरह से परेशान है। हर रोज छोटा व्यापारी अपने काम पर यह सोचकर आता है कि आज कुछ ना कुछ कमा कर घर लेकर जाएगा ,किंतु होता ठीक इसके विपरीत है । ढाबों पर तो कई बार जो दाल सब्जी बनाई रहती है वह वापस घर ले जाई जाती है या फिर खराब होने पर फेंक दी जाती है। सारा सारा दिन छोटे व्यापारी शतरंज की बाजी लगाते हैं ,लूडो खेलते हैं या फिर राजनीति की बातों को लेकर एक दूसरे से गप्पे हांगते शाम को बेरंग घर लौट जाते हैं।कब ऐसी मंदी से उन्हें निजात मिलेगी। कभी 12 महीने पर्यटकों से व्यस्त रहने वाला विश्व विख्यात प्रसिद्ध पर्यटन नगर डलहौजी के हालात बिल्कुल विपरीत है जिससे हर एक व्यवसायी आहत है।