चंबा, 28 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 29 जुलाई ( शनिवार ) को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि होंगे ।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार29 जुलाई को सायः 4:00 बजे चंबा पहुंचेंगे और अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि होंगे । उनका रात्रि ठहराव चंबा रहेगा।