विधायक नीरज नैय्यर की माता के निधन पर उपमुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं
चंबा, 2 अक्तूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज चंबा का प्रवास कर विधायक नीरज नैय्यर के निवास स्थल पर उनकी माता स्वर्गीय चंचल नैय्यर के निधन पर शोक व्यक्त किया है । मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान नीरज नैय्यर के शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार जनों को सांत्वना प्रदान की।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक-संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय चंचल नैय्यर ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया है। वह मृदुभाषी एवं मिलनसार महिला थी। समाज सेवा में दिए गए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा ।
इस दौरान उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अमित भरमौरी, सचिव रमेश राव ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, मत्स्य विभाग में जोखिम निधि के गैर सरकारी सदस्य जितेंद्र मेहरा सहित लियाकत अली , नरेश राणा, जीवन सलारिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।