
आपदा प्रबंधन को लेकर 14 जून को होगी मेगा मॉक एक्सरसाइज-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चंबा, 7 जुन मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक के पश्चात राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में ज़िला अधिकारियों के साथ एक मेगा मॉक एक्सरसाइज के आयोजन के संबंध में बैठक की । उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 जून को राज्य स्तर पर एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत ज़िला चंबा में विभिन्न स्थानों पर भारी बाढ़, भूस्खलन तथा ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड, को आधार मानकर एक मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि आपदा पूर्वाभ्यास में प्रभावी प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर 12 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज होगी। इसी तरह 14 जून को एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। इसमें ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ जुड़े सभी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों को शामिल किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि चूंकि ऐसे पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में सभी ज़िला अधिकारी उपलब्ध विभागीय संसाधनों और मानव संसाधन क्षमता का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित बनाएंगे । उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए।उपायुक्त ने बताया कि मॉक एक्सरसाइज के दौरान केंद्रीय सैन्य बलों के अधिकारी विशेष पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे । उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, कमांडेंट होमगार्ड विनोद धीमान, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण डा. जयवंती ठाकुर, ज़िला राजस्व अधिकारी जगदीश संख्यान सहित राष्ट्रीय जल विद्युत निगम, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी उपस्थित रहे ।