विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सार्वजनिक पुस्तकालय मनहुता का किया लोकार्पण

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सार्वजनिक पुस्तकालय मनहुता का किया लोकार्पण

भटीयात (चुवाड़ी) 13 फरवरी बबलू पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत मनहुता के कार्यलय भवन में सार्वजनिक पुस्तकालय का लोकार्पण किया । कुलदीप सिंह पठानिया ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट सुविधा से युक्त यह पुस्तकालय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण होगी। इसमें पुस्तकों एवं कंप्यूटर तथा अन्य सुविधाओं पर लगभग 10 लाख की राशि व्यय की गई है । साथ में उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र में पांच पुस्तकालय खोले गए हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत टुंडी में भी जल्द पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि गुणात्मक शिक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने मनहुता ग्राम पंचायत में 50 लाख की राशि से निर्मित होने वाले विश्राम गृह भवन की भी घोषणा की। कुलदीप सिंह पठानिया ने दलियां बांई- करूंगा, सयूंण- रायपुर तथा, गुफा नाला- बैला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों को भी जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया । उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान द्वारा रखी गई मांगों को सहानुभूति पूर्वक पूरा करने का भी आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम में उप मंडल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) पारस अग्रवाल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं तथा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने विशेष कर विद्यार्थियों से नशे के दलदल से दूर रहने तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार , वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!