चंबा 19 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
हर रोज की तरह 52 वर्षीय गोधरा निवासी व्यास देव हर रोज की तरह अपने काम से छुट्टी कर अपने घर आ रहा था क्या पता था कि जिस नाले को हर रोज बेखौफ पार कर लेता था क्या पता था यही खड्ड उसे मौत का ग्रास बना लेगी। लेकिन बीते रोज दिन में हुई भारी बारिश से उसके दोस्तों ने घर ना जाने को कहा और उनके पास ही रुक जाने का कहा किंतु व्यास देव ने उनकी एक न सुनी और देर शाम अपने घर को रवाना हुआ और रास्ते में पड़ने वाली चकी खड्ड को पार करते हुए तेज बहाव का शिकार होते हुए बह गया। जब काफी देर हो जाने पर व्यास देव घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने स्थानीय गांववासियों की मदद से तलाश शुरू की किंतु सफलता हाथ ना लगी इसी दौरान स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया आज सुबह जब पुलिस एवं ग्रामीणों ने मिलकर दोबारा से तलाश शुरू की तो कुछ ही दूरी पर व्यास देव का शव खड्ड के किनारे पानी में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रतिक्रिया प्रारंभ की तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया । सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।