आपदा से प्रभावित परिवारों की होगी हर संभव सहायता–सदर विधायक नीरज नैय्यर

चंबा ,19 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)

विधायक नीरज नैय्यर ने कहा है कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत आपदा से प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि जारी मानसून सीजन के के दौरान कई परिवार प्रभावित हुए हैं । चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत 19 जुलाई (बुधवार) को विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से निजी एवं सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है । उन्होंने बताया कि मामले को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखा गया है। मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है । प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी । उन्होंने बताया कि उपमंडलीय प्रशासन चंबा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं । लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों को सड़क पेयजल और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा गया है । विधायक ने सभी लोगों से इस दौरान विशेष एहतियात रखने का आग्रह किया है । उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने के साथ बेवजह घरों से ना निकलने का आह्वान भी किया है । उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा है कि प्राकृतिक आपदा के इस घड़ी में राज्य सरकार लोगों के साथ खड़ी है । आपदा प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!