फिरोजपुर में आयोजित “भारत को जानो” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गुरु नानक पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन जीता सिल्वर
डलहौजी चंबा 15 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
भारत विकास परिषद द्वारा फिरोजपुर पंजाब में मंडल स्तरीय “भारत को जानो” क्विज प्रतियोगिता में हिमाचल और पंजाब राज्य के बच्चों ने भाग लिया जिसमें की गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी के बच्चों ने अपना अंगूठा प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। बता दें कि इस आयोजन में गुरु नानक पब्लिक स्कूल ने बीती हुई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की की तो वही दो राज्यों की हुई इस प्रतियोगिता में एक से एक बढ़कर स्कूलों ने भाग लिया ।
इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की और फाइनल मुकाबले में भी गुरु नानक पब्लिक स्कूल के हरजोत सिंह रिद्धिमा सिंह ने उम्दा प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान हासिल किया। इस आयोजन में अबोहर डीएवी स्कूल ने प्रथम हासिल कर इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले पर कब्जा किया। तो वहीं दो राज्यों हिमाचल एवं पंजाब के हुए मंडल स्तरीय आयोजन इस आयोजन को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी तथा कामना की कि भविष्य में बच्चे इससे भी उम्दा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करेंगे।