मुख्य बाजार बनीखेत तथा पद्दर में लगाएं जाए
सीसीटीवी कैमरे,यातायात नियमों, तथा सुरक्षा के मध्य नजर कैमरे लगाना अति आवश्यक :- अरुण राणा
डलहौजी/ चंबा 14 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
गांव बनीखेत के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस विभाग से मांग की है की बनीखेत के मुख्य बाजार एवं पद्दर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि सुरक्षा तथा यातायात के मध्य नजर कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर नजर रखी जा सके। व्यापार मंडल कमेटी के प्रधान संजीव ठाकुर तथा अन्य व्यापारियों ने भी इसमें अपनी पूरी सहमति जताई है। इस बारे में जब ग्राम पंचायत प्रधान अरुण राणा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी बीते कल ही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बनीखेत वासी को मुख्य बाजार में टक्कर मारकर घायल कर दिया जो अभी उपचाराधीन है। अगर एन एच पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए होते जैसे नैनीखड़ में बनाए गए हैं उससे बाजार में तेज रफ्तार पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने मुख्य बाजार तथा पद्दर बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी बात कही उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में तथा पद्दर कैमरे लगाए जाने अत्यंत जरूरी है हालांकि कई दुकानदारों तथा होटल के बाहर सीसीटीवी कैमरे तो जरूर लगे हैं किंतु अगर कोई विशेष घटना हो तो ही उनकी मदद ली जाती है लेकिन अगर इन कैमरा का एक्सेस पुलिस प्रशासन के पास रहेगा तो पुलिस प्रशासन कंट्रोल रूम से ही यातायात नियमों की अभेलना करने वालों तथा अन्य पर भी निगरानी रखी जा सकती है। तो ही इस बारे में जब थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मांग उचित है और वो जल्द ही इस बारे में पुलिस जिला मुख्यालय में सूचित कर दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सके।