आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मिला जनजाति क्षेत्र भरमौर का प्रतिनिधिमंडल
चंबा 8 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज जनजातिय क्षेत्र भरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मिला। जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मांगों समस्याओं एवं मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया इस बात की जानकारी विधानसभा क्षेत्र भरमौर के विधायक डॉ जनक राज ने दी, पांगी – भरमौर विधानसभा चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल ने आज क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों एवं मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से एक शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें इन सब से रूबरू करवाया। डॉ जनक राज ने बताया कि
*होली उतराला सड़क निर्माण कार्य को केंद्र सरकार की सहायता की मांग
* प्रस्तावित पठानकोट किलाड राष्ट्रीय उच्च मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने संबंधी
*धर्मशाला से बरही धरवाला बाया लंमडल सड़क सुरंग निर्माण से जोड़ने संबंधी
*पठानकोट से किलाड से सुराल से लेह मार्ग जो सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से विचार करने संबंधी
*भनौडी से प्रेंग्रा किलाड़ प्रस्तावित 21 किलोमीटर रज्जू मार्ग निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा गया।
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने यह भी बताया कि इन सभी मांगों और मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री द्वारा पूरी तरह से आश्वस्त किया गया की इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जरूर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्री से मुलाकात एक यादगार मुलाकात है और यह मुलाकात भरमौर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।