अंगलोट स्कूल में ईमानदारी की दुकान शुरू,बच्चे स्वयं ले सकेंगे आवश्यकतानुसार पढ़ाई का सामान

अंगलोट स्कूल में ईमानदारी की दुकान शुरू,बच्चे स्वयं ले सकेंगे आवश्यकतानुसार पढ़ाई का सामान

चंबा 3 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

शिक्षा खण्ड बनीखेत के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट ने अपनी तरह की अनूठी पहल करते हुए विद्यालय परिसर में ही पठन पाठन से सम्बंधित वस्तुओं में लिए ईमानदारी की दुकान शुरू की है। इसको ईमानदारी की दुकान इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें बच्चे अपनी जरूरत का सामान खुद लेंगे और उसके पैसे भी अपनी ईमानदारी से उसमे जमा करेंगे। इसके बारे में जानकारी देते हुए पाठशाला प्रभारी शाम अजनबी ने बताया जी राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट ऐसे स्थान पर स्थित है जिसके लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में ऐसी कोई दुकान नहीं है जहां पठन पाठन से सम्बंधित आधारभूत वस्तुएं जैसे कि कार्यपुस्तिका, पेन, पेंसिल, आदि मिलते हों। ऐसे में बच्चों को इन वस्तुओं के खत्म होने पर काफी दूरी का सफर तय करना पड़ता है।

इसके चलते उन्होंने अपने स्तर पर ये सारी मूल भूत वस्तुएं खरीद कर इस ईमानदारी की दुकान में रख दी हैं। अब बच्चों को जो भी वस्तु चाहिए हो वो स्वयं ईमानदारी की दुकान के कोने में जाकर वहां से ले सकते हैं और अपनी ईमानदारी से उस वस्तु के मूल्य के बराबर पैसे साथ मे लगे बॉक्स में डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कदम से एक तो बच्चों को दैनिक जीवन मे लेन देन करने के पहलू का ज्ञान होगा और दूसरा उनको ईमानदारी की सीख भी मिलेगी। इस दुकान पर हर वस्तु के साथ एक मुफ्त इनाम भी रखा गया है जिससे खुश होकर बच्चे इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करेंगे। वस्तुओं की खरीद करते समय उनकी उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है और सर्वोत्तम गुणवत्ता की वस्तुएं इसमें रखी गयी हैं। ईमानदारी की दुकान का उद्घाटन पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रेखा देवी ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर पाठशाला प्रभारी शाम अजनबी, सहयोगी अध्यापिका सपना कुमारी, अन्य स्टाफ सदस्य व समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!