चुराहघाटी के कई गांवों में आज व सात नवंबर को बिजली आपूर्ति सेवा रहेगी पूर्ण रूप से बाधित

चुराहघाटी के कई गांवों में आज व सात नवंबर को बिजली आपूर्ति सेवा रहेगी पूर्ण रूप से बाधित

तीसा (चुराह)5 नवंबर दिलीप सिंह ठाकुर

विद्युत उपमंडल कोटी द्वारा आज व 7 नवंबर को 33 कवि और 11kv के उपकरणों की आवश्यक जांच व मरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति सेवा पूर्ण रूप से ठप रहेगी । सुबह 9बजे से शाम 5बजे तक अथवा काम की समाप्ति तक बाधित रहेगी जिसमें 33केवी सलूणी, 33केवी मांजल, 11 केवी कोटी फीडर, पुखरी फीडर मसरूड़ फीडर ,कल्हेल फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र कोटी पुखरी, मसरूड़, कल्हेल,पलेई, चकलू,सिरकुंड, शक्तिदेरा, कयाणी, राजनगर, संदी, माणी,कोहाल,चंलूज, कुठेड़, कांदला बड़ोह, डुगली में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उप मंडल विद्युत विभाग कोटी के एसडीओ ने स्थानीय उपभोक्ताओं से संयम एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की है। साथ यह सारा कार्य पूर्ण रूप से मौसम पर निर्भर रहेगा यदि मौसम खराब रहा तो यह कार्य स्थगित भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!