चंबा 22 जुलाई मुकेश कुमार( गोल्डी)
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने डलहौजी के अंतर्गत गांव लक्कड़मंडी में घरों पर देवदार का पेड़ गिर जाने से 4 घरों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन स्थानीय गांव वासी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर डरे हुए हैं क्योंकि लकड़मंडी गांव देवदारों के पेड़ों के बीच बसा हुआ है। तो वहीं उपमंडलाधिकारी नागरिक डलहौजी अनिल भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर पेड़ की चपेट में आए घरों तथा प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजारों पर फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए तथा बारिश से बचाव हेतु त्रिपाल भी दी । अनिल भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का आकलन कर जो उचित मुआवजा बनेगा वह प्रदान किया जाएगा। वन विभाग भी मौके पर पहुंच कर गिरे पेड़ को काटकर देवदार की लकड़ी को इकट्ठी करने में जुट गया है।