चंबा 22 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से एनएच 154ए पर स्थित पंचपुला में पहाड़ी दरकने से भारी मलबा एवं पत्थर मुख्य मार्ग पर आ गिरे जिससे लगभग 7 घण्टे मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहा जिससे मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।
जैसे ही एनएच प्राधिकरण को इस संबंधी सूचना मिली उन्होंने तुरंत मशीनरी सहित लेबर को मौके पर रवाना किया और काम को युद्ध स्तर पर चढ़कर यातायात को बहाल किया किंतु कई जाम में फंसे हुए व्यक्तियों ने एनएच प्राधिकरण पर सवाल उठाए की उनके द्वारा कई फोन प्राधिकरण के अधिकारियों को किए गए किंतु उनके द्वारा किसी तरह का कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली अंततः काफी देर बाद उन्होंने काम को अंजाम दिया।