आज डमटाल में 1 किलो 104 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 26 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना डमटाल के पुलिस दल को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस दल द्वारा डैकवां ( रत मिट्टी) में नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाड़ियों का और ओचक निरीक्षण किया जा रहा था।
इसी दौरान एक पैदल राहगीर पुलिस दल को देखकर घबरा गया और पुलिस को शक ना हो इसलिए कुछ ही दूरी पर रुक गया और वहीं बैठकर पुलिस के जाने का इंतजार करने लगा लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उसकी इस शक पैदा करने वाली हरकत के मध्य नजर जब उसे अपने पास बुलाया और उसके द्वारा लिए नीले रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसके कब्जे से कुल 1 किलो 104 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाना डमटाल में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । आरोपी युवक की पहचान जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के गांव शिल्परी डाकघर तुन्दाह के रुप में हुई है। तो वही इस नशा तस्कर को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी पुलिस जिला नूरपुर विशाल वर्मा द्वारा की गई है।