कांगड़ा 26 जुलाई चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना डमटाल के पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अंतरराज्यीय शराब माफिया के कब्जे से 1000 शराब की पेटियां बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत थाना डमटाल को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली की अंतराज्यीय शराब माफिया क्षेत्र में एक बड़ी खेप को खुर्द खुर्दपुर्द करने की फिराक में है इसी सूचना के मध्य नजर पुलिस थाना डमटाल ने सीमावर्ती टोल टैक्स बैरियर भदरोया में नाकाबंदी कर रखी थी ।
इसी दौरान एक मल्टी एक्सल सीमेंट मिक्सर ट्रेलर आरजे -52 जी ए – 1710 को तलाशी हेतु रोका तो उसे चला रहा ड्राइवर बुरी तरह से घबरा गया और कुछ संदिग्ध हरकतों को अंजाम देने लगा उसकी हरकतों को देखते हुए पुलिस ने जब मल्टी मिक्चर को तलाशा तो उसके अंदर छुपाई गई एक हजार शराब की पेटियां बरामद की गई जिनमें की ऑल सीजन मैकडॉवेल रॉयल्स चैलेंज जैसे ब्रांड शामिल है। जोकि पंजाब के पठानकोट जिला से लाई जा रही थी। इस संबंध में पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आरोपी चालक स्वरूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ के दौरान उसने जानकारी देते हुए बताया कि वह 2016 में दिल्ली पुलिस में बतौर सीनियर उप निरीक्षक (अन्वेषण अधिकारी) के रूप में कार्यरत था तथा जिसे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के अंतर्गत 2019 से 4 साल तक की सजा हुई थी जिस पर आरोपी को दिल्ली पुलिस द्वारा नौकरी से बर्खास्त भी किया गया था। शराब के साथ वाहन को जब्त करके उपरोक्त शराब तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, तो वही सारे मामले की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक नूरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त नशा तस्कर से गहनता से पूछताछ की जाएगी कि इस सारे प्रकरण में इसके तार कहां कहां से जुड़ें हुए हैं।