तनुहट्टी में 36 वर्षीय बस यात्री से 382 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
चंबा 27 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला चंबा के प्रवेश द्वार तनुहट्टी चेक पोस्ट पर पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब प्रभारी राकेश कुमार की अगुवाई में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां रोजमर्रा की तरह आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था रात के करीब 2 बजे बस एचपी 73- 7828 जो चंबा से अमृतसर की और जा रही थी बैरियर पर आकर रुकी और पुलिस दल ने अन्य गाड़ियों की भांति इस गाड़ी की भी तलाशी शुरू की इसी दौरान 39 नंबर सीट पर बैठा एक नौजवान युवक पुलिस दल को देखकर सहन गया और अपने बैग को छुपाने की कोशिश करने लगा।
किंतु पुलिस की मुस्तादी के चलते जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर एक प्लास्टिक नुमा थैली में कुल 382 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय हरि सिंह पुत्र टेकचंद गांव वे डाकघर जसोरगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
साथ डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुरद्वारा स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को कामयाब करने में सहयोग करें ताकि नशा तस्करों पर पूर्ण रूप से नकेल लगाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का सहयोग करने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। इसलिए पुलिस का सहयोग करें विश्वास करें तथा पुलिस 24 घंटे सातों दिन सेवा में तत्पर है।