तुन्नूहटी चेक पोस्ट पर चम्बा-दिल्ली एचआरटीसी बस में 912 ग्राम चरस बरामद, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
चंबा/डलहौजी 6 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गये अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश पुलिस काफी हद तक नशा तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब हुई इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला चंबा पुलिस द्वारा जिला चंबा के मुख्य द्वार तुन्नूहटी चेक पोस्ट पर बीते कल बाद दोपहर नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चंबा-दिल्ली को निरीक्षण हेतु रोका गया तो निरीक्षण के दौरान एक लावारिस नीले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया, बस में सवार सभी सवारियों को जब बैग हेतु पूछताछ की गई तो सभी के द्वारा बैग को अपना होने से इनकार किया गया।
पुलिस दल द्वारा जब बैग खोलकर तलाशी ली गई तो उसमें रखे एक कैरी बैग से कुल 912 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस दल ने बरामद चरस को बैग सहित कब्जे में लेकर पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तो वही इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा पुलिस नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान हेतु सतर्क एवं सजग है। नशा कारोबारी अपने आप को जितना भी चलाक,चतुर एवं शातिर बनने की कोशिश कर ले किंतु पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच सकते।