चंबा 20 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना खैरी के अंतर्गत गांव संधारा में एक लड़ाई का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार तरसेम पुत्र हंसराज ने बलराज से किसी बात को लेकर सोमवार सुबह करीब 9 बजे गाली गलौज एवं मारपीट को अंजाम दिया । जिससे बलराज ने बीते कल पुलिस थाना खैरी में तरसेम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई की तरसेम द्वारा उसे गाली गलौज एवं मारपीट की गई है इसी शिकायत के आधार पर पुलिस थाना खैरी ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी खैरी द्वारा की गई है।