हिमाचल प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में झमाझम बरसेंगे बदरा; अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना

शिमला 3 सितंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में फिर से बारिश होने (Rain in Himachal) की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में एक सप्ताह से मानसून कमजोर है, लेकिन शुक्रवार से चार दिन तक कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। वहीं, आज अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे।अगले चार दिनों तक होगा बारिशकहीं तेज बारिश होगी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं,अगले चार दिनों तक बारिश की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगेगा। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है।प्रदेश के अधिकर हिस्सों में बारिश होने के कारण न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। पिछले एक सप्ताह के दौरान देखने में आया है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून कमजोर हो गया है। लेकिन धूप खिलने से उमस बढ़ेगी और ऐसे में तापमान बढ़ने के फलस्वरूप वर्षा हो सकती है।मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि जिस तरह से पिछले एक सप्ताह के दौरान देखने में आया है कि बहुत कम बारिश हुई है। संकेत ऐसे हैं कि आने वाले दिनों के दौरान मानसून और अधिक कमजोर होता चला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!