आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी व अंजुमन इस्लामिया चम्बा ने संयुक्त रूप से उपायुक्त चंबा को सोंपा ज्ञापन

आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी व अंजुमन इस्लामिया चम्बा ने संयुक्त रूप से उपायुक्त चंबा को सोंपा ज्ञापन

चंबा 30 दिसंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी व अंजुमन इस्लामिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त चंबा व जिला पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव से मुलाक़ात की। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय की दोनों संस्थाओं ने उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक को भी एक शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में समुदाय के प्रतिनिधियों का कहना है कि अपने आप को कथित तौर पर अल्पसंख्यक कल्याण परिषद हिमाचल का अध्यक्ष करार देने वाले एसएनए गिलानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

जिसमें कि गिलानी मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रति कई तरह की आधारहीन बयानबाजी करते हुए सुना व देखा जा सकता है। वीडियो में गिलानी द्वारा झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं मुस्लिम समुदाय के लोगों से प्रदेश के हिन्दुओं की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदुओं की हजारों बेटियों को हिमाचल से दूसरे राज्यों में ले जाया गया है। वहीं गिलानी यह भी आरोप लगा रहे हैं कि मुस्लिम लोग मस्जिदों व कब्रिस्तानों के जरिए हिमाचल का माहौल खराब कर रहे हैं। जबकि गिलानी का यह भी आरोप है कि इन सब कार्यों सहित आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सोलन के धर्मपुर की जामा मस्जिद सबसे बड़ा इदारा है। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों का कहना है गिलानी के ये आरोप सरासर आधारहीन व झूठे हैं। जबकि गिलानी ये झूठे आरोप लगाकर प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ कर शांतप्रिय हिमाचल में दंगों को भड़काने को हवा दे रहे हैं। जबकि गिलानी के इन झूठे आरोपों से मुस्लिम समुदाय आहत हुआ है। वहीं इस तरह के आधारहीन आरोपों से मुस्लिमों की इबादतगाहों क भी खतरा हो सकता है। समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि जब मुस्लिम संस्थाओं ने गिलानी के बारे में अपने स्तर पर जांच की तो पाया गया कि गिलानी ने धर्मपुर मस्जिद के समीप वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर रखा है।

ऐसे में गिलानी द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए मुस्लिम समुदाय पर लगाए जा रहे आधारहीन आरोपों के पीछे गिलानी की क्या मंशा है इसके लिए उच्च स्तरीय जाँच की जाए। आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी व अंजुमन इस्लामिया चंबा ने साम्प्रदायिक हिंसा को भड़काने का प्रयास करने वाले गिलानी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज अली बट्ट, अंजुमन इस्लामिया चंबा के सदर डॉ इसरार अली शाह, आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के जिला चंबा के प्रधान लतीफ़ मोहम्मद, आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश सलाहकार पीर मोहम्मद, महासचिव सलीम मोहम्मद, युवा समन्वयक अब्दुल मजीद, संयुक्त सचिव शाकिर अली शाह, पूर्व जिला परिषद सदस्य लियाकत अली सहित अकल बेग, जान मोहम्मद व मुस्लिम समुदाय के अन्य कई प्रतिनिधीन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!