पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह के विद्यार्थियों ने किया विज्ञान केंद्र पालमपुर का शैक्षिक भ्रमण
चुवाडी/भाटियात 27 नवंबर बबलू पठानिया
बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह के कक्षा 6 से 9 एवं 11 के विद्यार्थियों ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विज्ञान केंद्र पालमपुर का शैक्षिक भ्रमण किया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी दुनिया से बाहर निकालकर ज्ञान को वास्तविक दुनिया से जोड़ना है।
इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं रिसर्च संस्थान जैसे उच्च शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण करवाया जाता है। विज्ञान केंद्र में विद्यार्थियों ने विभिन्न विज्ञान मॉडल, विज्ञान वाटिका, 3D फिल्म शो, तारामंडल विज्ञान शो देखे। विज्ञान मैजिक शो के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विज्ञान की विभिन्न जादुई गतिविधियों का आनंद उठाया। विद्यार्थियों ने भूकंप, चक्रवात, ज्वालामुखी, सुनामी जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं को भी वास्तविक रूप से महसूस किया।