इन्दौरा में 11.11 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित आपराधिक इतिहास वाला नशा तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार
कांगड़ा 5 नवंबर न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाएंगे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस थाना इंदौरा के गांव में नशा तस्कर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा तस्कर पुनीत महाजन पुत्र तरसेम लाल निवासी नगाबाड़ी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा से कुल 11.11 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया पुलिस ने नशा तस्कर कर पुलिस थाना इंदौर में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करती है बताते चलें कि नशा तस्कर जो बीते कई सालों से नशे के कई मामलों में लिफ्त रहा है और अभी भी नशे से जुड़े कार्यों को अंजाम दे रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों एवं सूत्रों से पुलिस को निरंतर मिल रही थी किंतु नशा तस्कर हर रोज किसी न किसी तरह पुलिस की आंखों में धूल झोंकता आ रहा था। किंतु आज जब पुलिस को नशा तस्कर के खिलाफ सूचना मिली और पुलिस ने ताबिश देकर पुनीत महाजन को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की।
बताते चलें की पुनीत महाजन अप्रैल 2014 में 3 किलो चरस एवं 76 हजार नगद कैश के साथ गिरफ्तार हुआ। सितंबर 2021 में 09.8 ग्राम चिट्टा हीरोइन एवं 17.6 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार हुआ।फरवरी 2023 में 7.47 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित गिरफ्तार पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज सितंबर 2023 में 5.89 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज तो वहीं आज फिर नशा तस्करी के एक और मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार करने में पुलिस थाना इंदौरा के पुलिस दल को सफलता मिली है।इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि नशा तस्कर अपने आप को जितना भी चतुर और चालक समझ ले किंतु मुस्तैद पुलिस की पैनी नजर से बच पाना मुश्किल है।