प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों द्वारा आज भटियात में चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों द्वारा आज भटियात में चलाया गया स्वच्छता अभियान

चंबा 5 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों द्वारा आज नगर पंचायत चुवाड़ी के मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे हिमालयन ग्रामीण निधि लिमिटेड चुवाडी के लोगो ने भी इस अभियान में सहयोग दिया । जिसमे भारी मात्रा में पोलोथिन , डिस्पोजल , कांच की बोतले , चिप्स के पैकेट को इकठा करके उसके निपटारा किया गया |

प्रेरणा द इंस्पेक्शन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की साफ-सफाई का ध्यान न रखने से पर्यावरण प्रदूषित होता है जिस वजह से अनेकों बीमारियां फैलती है प्रदूषण व गंदे पानी और गंदगी से डायरिया, टाइफाइड, पाराटाइफाइड, बुखार, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस ई और एफ, फ्लूरोसिस बीमारी जैसी बीमारियां होती हैं यह मैदान हरा भरा है और संस्था आशा करती है कि जनता इस मैदान को इसी तरह संवार कर रखेगी ।

इस सफाई अभियान में चुवाड़ी के स्थानीय लोगों का भी योगदान रहा । इस मोके पर प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से आदर्श ,मंथन , मोनिका ,रुद्र प्रताप , कृष्णा महाजन , अथर्व , पीयूष ,अतुल, विशाल बनवाल , समीर शर्मा व् दीपक भाटिया मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!