पंचायतों में चल रही लूट का आखिर जिम्मेवार कौन ? जनता या प्रशाशन पूछता है चंबा :- सोनू ठाकुर जिलाध्यक्ष आप

पंचायतों में चल रही लूट का आखिर जिम्मेवार कौन ? जनता या प्रशाशन पूछता है चंबा :- सोनू ठाकुर जिलाध्यक्ष आप

डलहौजी़/ चम्बा 14 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने मीडिया में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि आज सभी विधानसभा क्षेत्रों की ज्यादातर पंचायतों में बहुत से भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं जिला चंबा पिछड़ा जिला की श्रेणी में शुमार है और पिछड़ा जिला में जनप्रतिनिधियों द्वारा भोली भाली जनता से विकास के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना कहीं ना कहीं प्रशासन पर भी की तरह के सवाल या निशान लगता है कहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से इस भ्रष्टाचार को अंजाम तो नहीं दिया जाता यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसकी आड़ में एक ग्राम पंचायत प्रधान इतने बड़े बड़े घोटाले कर रहा है ?सोनू ठाकुर ने कहा कि मान लेते हे की जनता चुप थी पर प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में ऐसा कैसे हो रहा है ये पिछड़े जिला के लिए चिंता का विषय हे? जिला प्रशासन से मेरा अनुरोध रहेगा कि ऐसे मामलों में तुरंत प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए और जनता का लुटा हुआ पैसा रिकवरी करके जनता को वापिससुविधा के तौर पर वापिस की जाए।सोनू ठाकुर ने कहा कि जिला चंबा की जनता को इन सभी मुद्दों पर विचार करना चाहिए क्योंकि आज भी हम चंबा वासी पिछड़ेपन का ठप्पा साथ लेकर घूम रहे हे वो ऐसे भ्रष्टाचार का खेल चलता रहा तो कैसे हम विकसित की दौड़ में आएंगे?सोनू ठाकुर ने कहा कि आने वाले पंचायती चुनावों में पढ़े लिखे युवाओं को सामने आना होगा ओर इस लूटतंत्र के ख़िलाफ़ लड़ना होगा ताकि पिछड़ेपन के दाग़ को मिटाया जा सके।आखिरी में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिला में चल रहे इस भ्रष्टाचार के खेल को अब ज्यादा दिन चलने नहीं देगी ठाकुर ने कहा कि हम लोगो की आवाज बनकर उनके हितों के लिए लड़ते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!