जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पर चिकित्सा अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
चंबा 6 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पर चिकित्सा अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल महाजन ने की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया किसरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण तालिका के अनुसार हिमाचल प्रदेश सभी बच्चों को ग्यारह बीमारिओं से बचने के लिए टीके लगाए जा रहें हैं जिसके तहत बच्चों की मृत्यु दर को काफ़ी कम किया गया है Iजिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया कि चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अपने अपने स्वास्थ्य खंड़ों में सभी आशा को प्रशिक्षण देंगे ताकि जिला में कोई भी बिना टीकाकरण के न रहे I
इस ट्रैनिग में विशेष रूप से उपस्थित डॉ उषा किरण, निगरानी चिकित्सा अधि कारी शिमला ने accute flacid paralysis के केस के stool सैंपल cold chain को ध्यान में रखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजने को कहा, साथ ही मीसल -रुबेल्ला के केस को भी तुरंत नोटिफाई करने को कहा I उन्होंने टीकाकरण सारणी के बारे विस्तार से चर्चा की और साथ ही टीकाकरण के विपरीत प्रभाव होने पर रिपोर्ट करने के लिए कहा I
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित , डॉ शिवराज सिंह भरमौर से , डॉ विवेक चुहन से, डॉ परीक्षित साहनी ड्यूर से, डॉ जतिन डलहौज़ी से, डॉ शैलजा कोहलड़ी से, डॉ सौम्या सिंह भरमौर से, डॉ तान्या सिंह लेच से तथा सभी खंड़ों से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे I