
94 ग्राम चरस सहित मेल के दो युवक काबू ,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
डलहौजी/ चंबा 22 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस चौकी बनीखेत के पुलिस दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुख्य आरक्षी लाकिश कुमार की अगुवाई में गांव कैहल के पास दडुंई नाला पर नाकाबंदी को अंजाम दिया हुआ था। इसी दौरान दो राहगीर युवक वहां से गुजरे जो पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गए और चुपचाप वहां से खिसकने का प्रयास करने लगे पुलिस दल ने दोनों की संदिग्ध हरकतों के मध्य नजर दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की तो दोनों ने स्थानीय होने का हवाला देते हुए पुलिस को चकमा देने की कोशिश की किंतु मुस्तैद पुलिस ने शक के आधार पर जब दोनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 94 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।

दोनों युवकों की पहचान 27 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र मदनलाल निवासी गांव मेल तहसील डलहौजी जिला चंबा एवं 19 वर्षीय गौरव ठाकुर पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गांव में तहसील डलहौजी जिला चंबा के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 एवं 29 के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवकों को पुलिस ने भारतीय न्यायिक सुरक्षा संहिता की धारा 35 (3)के तहत नोटिस प्रदान कर रिहा भी कर दिया गया है।