
पुलिस थाना डलहौजी के शिव मंदिर में आज हुआ भव्य लंगर का आयोजन
डलहौजी / चंबा 10 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
पुलिस थाना डलहौजी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य लंगर का आयोजन किया गया। आज सोमवार को आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत सुबह विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें पुलिस थाना डलहौजी के समस्त कर्मियों ने भाग लिया। भगवान शिव की पूजा एवं भोग अर्पण के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रारंभ किया गया।इस पावन अवसर पर शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुलिस थाना डलहौजी स्थित शिव मंदिर में शीश नवाकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद सभी ने श्रद्धापूर्वक लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण किया।इस आयोजन को लेकर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना डलहौजी में हर वर्ष महाशिवरात्रि के उपरांत शिवलंगर का आयोजन किया जाता आ रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन आगे भी भविष्य में इसी प्रकार जारी रहेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में हर संभव योगदान दिया।इस भव्य आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं श्रद्धा का माहौल बना रहा। पुलिस थाना डलहौजी की इस पहल की स्थानीय जनता ने सराहना की और इसे सामुदायिक समरसता का प्रतीक बताया।