महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भुरु नाग देवता मंदिर में हुआ भव्य लंगर का आयोजन, विधायक डीएस ठाकुर ने की शिरकत
चंबा 9 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी )
आज पद्दर भुरू नाग देवता लंगर कमेटी बनीखेत की तरफ से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत प्रसिद्ध लोक गायक कुमार मनु, सनी बेदी एवं लकी ठाकुर के इस आयोजन में आने पर लंगर कमेटी की तरफ से स्वागत किया गया तत्पश्चात इन गायको ने अपने भजनों से शिव भक्तों को भक्तिमय कर दिया। भजनों के साथ-साथ लोगों ने शिव मंदिर में शीश निवाकर लंगर रूपी प्रसाद को ग्रहण कर शिव आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
लखबीर साउंड बनीखेत एवं शालू बैंड चंबा ने भी इस आयोजन में अपना विशेष योगदान दिया। बताते चलें कि इस आयोजन में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस एस ठाकुर ने भी भुरु नाग देवता मंदिर मे शीश निवाकर नाग देवता एवं शिव शंकर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आए हुए कलाकारों के द्वारा गए गए भजन का आनंद लेकर अपने आप को कृतार्थ किया।
तो वही लंगर कमेटी बनीखेत ने आए हुए समस्त श्रद्धालुओं को इस आयोजन में अपने सहयोग के लिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देकर धन्यवाद भी किया।