
मलूड़ा में 60 बोतल देसी शराब बरामद मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
डलहौजी / चम्बा 17 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत डलहौजी पुलिस थाना दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 154 ए पठानकोट भरमौर मुख्य मार्ग पर स्थित गांव मलूड़ा (बौंखरीमौड )के ठाकुर ढाबा में अवैध रूप से देसी शराब है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके वाली जगह पर दबिश दी और पांच पेटी (60 बोतल) ऊना नंबर 1 पकड़ने में सफलता हासिल की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह गांव गुन्नू डाकघर दर्द तहसील डलहौजी जिला चंबा के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 39 (1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च का महीना जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे-वैसे शराब माफिया सक्रिय होता जा रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने विश्वसनीय सूत्रों को अलर्ट पर कर दिया है तो वही डीएसपी डलहौजी ने स्थानीय लोगों से अपील की है नशे के सौदागरों के खिलाफ क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि नशा माफिया के खिलाफ अंकुश लगाया जा सके।