उपायुक्त राज्य कर एवं आवकारी कार्यालय में सफाई के कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित
चंबा 07 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त राज्य कर एवं आवकारी कार्यालय परिसर चंबा में कुल 6229 वर्ग फुट क्षेत्रफल में सफाई के कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं जिसके लिए कोई भी पंजीकृत संस्था 28 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे तक कार्यालय उपायुक्त राज्य कर एवं अधिकारी विभाग चंबा में स्थापित निविदा पेटी में अपनी निविदाएं जमा करवा सकते हैं। निविदा से संबंधित दस्तावेज उक्त कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा निविदा संबंधी दस्तावेज विभाग के वेब पोर्टल www.hptax.gov.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के कार्यालय के दूरभाष संख्या 01899-222332 पर भी प्राप्त की जा सकती है यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आवकारी चंबा द्वारा दी गई है।