पेट्रोल डीजल को लेकर जिला चंबा में हाहाकार, कई वाहनों के थमें पहिए
चंबा 2 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल पर चले जाने से इसका असर जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला अगर बात डलहौजी की करें तो नए साल की छुट्टियां मनाने आए सैलानी एक तरफ जहां नए साल का स्वागत मौज मस्ती के साथ कर रहे थे
तो वहीं दूसरी और जब उन्हें पता चला की पेट्रोल पंपों पर तेल की कीमत आना शुरू हो गई है तो उन्होंने अपना रुख अपने घरों की ओर करना शुरू कर दिया और पेट्रोल पंपों पर देखते ही देखते तेल बिल्कुल खत्म हो गया और स्थानीय लोगों सैलानियों की मुश्किलें बढ़ाना शुरू हो गई। तो वही जिला चंबा के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल बिल्कुल ही खत्म हो चुका है और अगर कहीं पेट्रोल पंप है भी तो वहां ब्लैक में बेचा जा रहा है। कुल मिलाकर जिला में पेट्रोल को लेकर दशा दहनी होती जा रही है अगर यह हड़ताल खत्म नहीं होती है तो जिला भर में गाड़ियों के पहिए थम जाएंगे बताते चलें कि हिट एंड रन के मामले में 10 साल की सजावट जमाने का प्रावधान को लेकर प्रदेश के तमाम ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले गए हैं इसका प्रभाव प्रदेश के विभिन्न जिलों में देखने को साफ तौर पर मिल रहा है प्रदेश में लगभग 3500 पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो चुका है सड़कों पर चल रहे वाहनों के पहिए हमने की कगार पर हैं और पेट्रोल में डीजल को लेकर तमाम जिलों में होड़ सी मची हुई है। कहीं तो पेट्रोल डीजल को लेकर कालाबाजारी भी शुरू हो गई है।