राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर पौधारोपण किया गया

खैरी (बगढार ) 10 अगस्त रंजीत सूर्यवंशी

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में बीते कल पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर पौधारोपण किया गया एवं रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया I इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा , समस्त स्टाफ ,ग्राम पंचायत बगढार के प्रधान ब्यास देव विशेष रूप से उपस्थित रहे I बच्चों ने विशाल रैली निकालकर संपूर्ण इलाके में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया I मोनाल इको क्लब बगढार,एनसीसी यूनिट, एनएसएस यूनिट ने इस अवसर पर बढ़ चढ़कर भाग लिया Iपाठशाला के वरिष्ठ अध्यापक एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री अनुपम शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर विदा किया I

ग्राम पंचायत बगढारके प्रधान इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा बच्चों का मार्गदर्शन किया I मोनाल इको क्लब के प्रोग्राम ऑफिसर ओम आजाद ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया तथा पौधों को बचाना उनका रोपण करना क्यों आवश्यक है विस्तार से समझाया गया I एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर बिहारी लाल शर्मा एवं एनसीसी यूनिट के प्रभारी रविंद्र ठाकुर ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और मनोबल बढ़ाया I बच्चों ने 100 पौधे लगाकर ,उनके संरक्षण की शपथ पीली बच्चों को यह शपथ दिलाई गई कि आपने जो पौधारोपण किया है उसका बचाव भी करना है, संरक्षण भी करना है, जब तक वह बड़े नहीं हो जाते Iइस अवसर के अंत में बच्चे को जलपान भी करवाया गया I इस अवसर पर अध्यापक रश्मि, अर्चना ठाकुर ,जावेद मोहम्मद, भूपेंद्र सिंह, राकेश शर्मा , हरिप्रसाद, अजय कुमार, जीत सिंह सुनील मंडला, संजय ठाकुर,सतीश , राज रानी, बबीता तरेहान विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!