ग्राम पंचायत उदयपुर में स्थापित होगा राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल:नीरज नैय्यर
विधायक ने नवाजे राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के होनहार
चंबा, 17 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023-24 के बजट में शिक्षा के स्तर को और बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूलों को खोलने की घोषणा की है यह बात विधायक नीरज नैय्यर ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कहीं।
उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र चंबा में भी राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जायेगा जिसके लिए ग्रांम पंचायत उदयपुर में भूमि चिन्हत की गई है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक लगभग 900 से 1000 छात्रों को समायोजित करने की क्षमता होगी। इन स्कूलों में हाई-टेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, म्यूजिक रूम सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र चंबा में खोले जाने वाले मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल के निर्माण कार्य के लिए उन्होंने विधायक निधि से 5 लाख की धन राशि अनुदान के तौर पर दी है।
नीरज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अनाथ बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना चलाई है। जिसके माध्यम से 6000 से अधिक अनाथ बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा और प्रदेश सरकार द्वारा इन अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के रूप में अपनाया है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही अनिवार्य है। विद्यार्थियों में बेहतर अनुशासन और बहुआयामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना अध्यापकों और अभिभावकों का सामूहिक दायित्व है।
विद्यायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के लोगों की समस्याओं के समाधान और मूलभूत सुविधाओं के लिए उनकी आवश्यकता और आकांक्षाओं के अनुरूप प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा चंबा के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए वह कृत संकल्प है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासआत्मक कार्यों का जिकर भी अपने संबोधन किया।
इस दौरान विद्यायक ने वर्ष भर आयोजित की गई गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये तथा मुख्य अतिथि के द्वारा स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार की राशि देने का ऐलान भी किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार ठाकुर, उप अध्यक्ष प्रदेश किसान सेल सुदर्शन ठाकुर,उप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरीश सुरी,प्रभारी हिमाचल गौरव गावस्कर,प्रधान ओंकार, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अजय कुमार कनिष्ठ अभियंता प्रवीणकांत शर्मा व कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।