शेरपुर पंचायत में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, मामला दर्ज
चंबा 2 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना खैरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरपुर के गांव बरेरा में एक किशोर के पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट से मौत हो जाने का समाचार प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती बाद दोपहर 16 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र तिलक राज गांव बरेरा डाकघर शेरपुर अपने मवेशियों को लेने साथ लगते जंगल में गया। इसी दौरान अचानक पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आ जाने से रोहित मौके पर ही अचेत हो गया।
इसी बीच अन्य लोगों द्वारा अचेत हुए रोहित की खबर परिवार व गांव वासियों को दी तथा उन्होंने बिना समय गंवाए नागरिक अस्पताल बाथरी का रुख किया जहां जख्मों की ताव को न सहते हुए करीब सवा बजे रोहित ने प्राण त्याग दिए। इसी बीच पुलिस थाना खैरी को भी सूचित किया गया जहां पुलिस दल ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। तो वही जवान रोहित की मौत को लेकर पूरे क्षेत्र में शौक़ का माहौल है।