स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर्स ने बस अड्डा बनीखेत में चलाया सफाई अभियान, समय-समय पर करते हैं समाजसेवी कार्य

चम्बा 5 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)

आज बस अड्डा बनीखेत में स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर्स द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जहां उन्होंने बस अड्डा के आस-पास लगी लंबी घास को साफ किया साथ ही कूड़ा करकट को साफ कर उसे उचित जगह ठिकाने लगाया गया। इस संबंध में स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर राजा सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका एनएच प्राधिकरण से विनम्र अनुरोध है कि बस स्टैंड के साथ लगती जो नालियां हैं वह बहुत ही खुली हैं जहां अक्सर महिलाएं बुजुर्ग भी बच्चे गिरते नजर आ जाते हैं

उन नालियों पर उचित ढंग से ढाका जाए ताकि उनमें कोई गिरे ना तथा साफ सफाई करने में भी कोई मुश्किल ना हो उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों का कूड़ा करकट यहां वहां ना फैलाएं साफ सफाई व्यवस्था को कायम रखें ताकि साफ सुथरा माहौल देखकर बाहर से आने वाले लोग भी कूड़ा करकट को उचित जगह ही ठिकाने लगाएं क्योंकि जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था कर दी गई है। काबिले गौर है कि स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर्स समय-समय पर ऐसे समाजसेवी कार्य करते रहते हैं जो समाज को एक सकारात्मक संदेश प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!