स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज ” राष्ट्रीय युवा दिवस 2024″का आयोजन किया गया
चंबा 12 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चंबा द्वारा आज ” राष्ट्रीय युवा दिवस 2024″का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला स्वस्थ्य अधिकारी डॉक्टर जालम सिंह भारद्वाज ने की । इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी ओर पैरामेडिकल स्टाफ़ को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी चंबा ने बताया कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म तिथि पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाता है।इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उनके विचारों एवम आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसाथ करना है।उनके अनुसार हर व्यक्ति का उच्च चरित्र निर्माण होना चाहिए,और चरित्र निर्माण के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
उनके अनुसार शिक्षा का लक्ष्य होना चाहिए कि मनुष्य इस भावना से भर उठे कि ” उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक कि अपने लक्ष्य कि पूर्ति न कर लो ” इसी मुहिम के चलते हैल्थ डिपार्टमेंट एवं एड्स कंट्रोल सोसाइटी दवारा युवाओं को HIV एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए खंड स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी भी उपस्थित रहे.