बाथरी बाजार में जाम हुआ आम, मुख्य मार्ग के दोनों और खड़ी आडी़ टेढ़ी गाड़ियां जाम को देती नहीं न्योता
डलहौजी /चंबा 9 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
भरमौर-पठानकोट एनएच 154 ए पर स्थित गांव बाथरी बाजार में आए दिन आड़ी टेडी खड़ी गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। बताते चलें की बाथरी बाजार क्षेत्र के ज्यादातर व्यस्त रहने वाले बाजारों में एक है। जहां हर रोज सैकड़ो की संख्या में लोग खरीदारी करने बाथरी बाजार रुख करते हैं। लेकिन कई बार सड़क के दोनों और खड़ी गाड़ियां जाम की स्थिति उत्पन्न कर देती हैं जिसके कारण लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में जब व्यापार मंडल प्रधान से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच 154 ए बाथरी बाजार के दोनों और से कॉफ़ी चौड़ा है लेकिन बावजूद इसके भी बाहर से आने वाले ग्राहक एवं स्थानीय लोग अपनी गाड़ियां एनएच पर ही खड़ी करते हैं ।
क्योंकि उनके पास दूसरा विकल्प शेष नहीं है। तो वहीं बनीखेत पुलिस प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच 154 ए राष्ट्रीय मुख्य मार्ग के दोनों और पीली पट्टी लगाई गई है जिसके अंदर ही वहां खड़े करने की इजाजत है। अगर सफेद पट्टी के बाहर यानी मार्ग पर वहां खड़े रहेंगे वो सीधे तौर पर कानूनी तौर पर गलत है जिसके लिए वाहन चालक पर कानूनी कार्यवाही या चालान बनता है। काबिले गौर है कि यातायात पहले हेतु एनएच 154 ए पर स्थानीय पुलिस आए दिन गश्त पर रहती है ।और कानून की अवहेलना करने वालों पर उचित कार्यवाही भी अमल में लाई जाती है।