उघराल गाँव में तुरंत बदला जाए ख़राब ट्रांसफार्मर, अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र :- मनीष सरीनआम

उघराल गाँव में तुरंत बदला जाए ख़राब ट्रांसफार्मर, अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र :- मनीष सरीनआम

डलहौजी/चंबा 6 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)

आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुखरी पंचायत के उघराल गाँव में ख़राब हुए ट्रांसफार्मर को तुरंत प्रभाव से बदलने की मांग उठाई है। मनीष ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के डलहौज़ी अधीक्षण अभियंता के समक्ष पत्र के माध्यम से अपनी मांग रखी। उन्होंने बताया की उघराल गाँव में ख़राब ट्रांसफार्मर होने की वजह से बहुत समय से गाँव वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तकरीबन दो साल से खराब ट्रांसफार्मर की वजह से गाँव में कभी भी अँधेरा पसर जाता रहा है और अब तो हालत इतनी बदतर हो गई है खिली धुप में भी ट्रांसफार्मर आँखमिचौनी करने लग जाता है। गाँव में छोटे बच्चे व बुज़ुर्ग भी रहते हैं जिन्हे बिजली आपूर्ती ठप्प होने की वजह से अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मनीष ने कहा की उन्हें उम्मीद है की अधीक्षण अभियंता उनकी मांग पर सकारात्मकता से तुरंत कार्रवाई करेंगे। मनीष ने बताया की पत्र की प्रतियां हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के डलहौज़ी अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को भी भेजी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!