अंडर 19खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा रहा ओवर ऑल विजेता
तीसा 18 सितंबर। आजम डार
तीसा जोन के अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का पिछले कल रविवार को समापन हो गया जिसमें 25 विद्यालयों नें भाग लिया इस अंडर 19 खेल खुद प्रतियोगिता में कुल 338 छात्रों नें भाग लिया इस समापन समारोह में एस एम सी के अध्यक्ष लेखराज मुख्यतिथि के तोर पर मौजूद रहे समापन अवसर पर विद्यालय में अन्य तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसका सभी प्रतिभागियों नें खूब लुत्फ़ उठाया प्रतिभागियों के साथ आए हुए अध्यापक गंण भी इस अवसर पर विद्यालय में मौजूद रहे।
कब्बडी के फाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्हेल नें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुहाल को हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया वंही दूसरी और वालीबॉल प्रतियोगिता में तीसा स्कूल नें कुहाल को हराकर ट्रॉफी आपने कब्जे में लीखो खो प्रतियोगिता में बैरागढ़ स्कूल नें थल्ली स्कूल को हराकर ट्राफी आपने नाम कीबेडमिंटन में भी बैरागढ़ अवल रहा उन्होंने कुहाल स्कूल को फाइनल मुकाबले में हरायावंही कुश्ती प्रतियोगिता में भी तीसा स्कूल नें बाजी मारी मार्च पास में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुहाल अवल रहा इस प्रतियोगिता के समापन समरोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झझा के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे