आपदा से जल शक्ति विभाग तीसा को करोड़ो की चपत 80 पेय जल परियोजनायें प्रभावित

तीसा(चुराह) 18 सितंबर आजम डार

विधानसभा में क्षेत्र में आपदा से जल शक्ति विभाग तीसा को करोड़ो की चपत लग गई है बरसात में मूसलाधार बारिश की वजह से करोड़ो का नुकसान विभाग को हुआ है मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह पहाड़ी दरकने और लैंडस्लाइड होने की वजह से पानी की पाइप लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी स्थानीय लोगोंऔर विभाग के कर्मचारियों की मदद से अस्थाई रूप से पानी की सप्लाई को शुरू करवा दिया गया हर गांव तक पानी पंहुच रहा है विभाग अपनी पूरी टीम के साथ अभी भी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है ।

विभाग की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है बारिश हो या कड़ी धूप हो विभाग नें किसी भी गांव नगर को पानी से अवरुद्ध नहीं रहने दियाजल शक्ति विभाग द्वारा हर पंद्रह दिनों बाद पानी के टेंको को ब्लीचिंग पाउडर डाल कर साफ किया जा रहा है ताकि लोगों तक स्वच्छ जल पंहुचाया जा सके और लोगों को बिमारियों से बचाया जा सके आपदा से तीसा जल शक्ति विभाग को पांच करोड़ बीस लाख का नुकसान हुआ है जिसमें 80 पेय जल साकिमें प्रभावित हुई है साथ ही जल शक्ति विभाग द्वारा जगह जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है की घर पर रखी हुई पानी की टांकियों को हर पंद्रह दिन बाद ब्लीचिंग पाउडर से साफ करते रहें पानी को उबाल कर पिएकेवल शर्मा एग्जिक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति विभाग तीसा इनका कहना है की जल शक्ति विभाग को पांच करोड़ बीस लाख का आपदा से नुकसान हुआ है उन्होंने पूरी फिल्ड का जायजा लेकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!