विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चंबा,(चुवाड़ी) 16 अगस्त मुकेश कुमार( गोल्डी )

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज उपमंडल भटियात के तहत भारी बारिश के कारण आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का प्रवास कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान चुवाड़ी- शाहपुर वाया ददरियाड़ा संपर्क सड़क के तहत गांव बैला के समीप भूस्खलन से क्षतिग्रस्त संपर्क सड़क का निरीक्षण करते हुए भूस्खलन से गुठियार, चपडु तथा बैला गांव को संभावित खतरे के अनुरूप प्रभावी भूस्खलन रोकथाम कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि इस भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में जल निकासी को लेकर उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए । विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान रायपुर के समीप परोच गांव में बादल फटने की घटना से भारी भूस्खलन की चपेट के कारण मृतक के परिवार का कुशल क्षेम जाना और प्रभावित परिवार को 1 लाख की राहत राशि भी प्रदान की । उन्होंने परिवारिक सदस्यों को प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया ।

उन्होंने यहां आपदा से प्रभावित दो स्थानीय व्यक्तियों सरवन कुमार और प्रीतम सिंह को पांच- पांच हजार रुपयों की तत्काल राहत राशि भी उपलब्ध करवाई । कुलदीप सिंह पठानिया ने उपमंडलीय प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को 13 अगस्त के बाद भटियात क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित लोगों की निजी संपत्ति को हुए नुकसान के प्रभावी आकलन के निर्देश भी दिए । इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने खरगट, टिकरी, समोट, धोण , बिन्ना इत्यादि गांव का प्रवास कर आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आपदा प्रभावित परिवारों को 1 लाख 30 हजार की राहत राशि का वितरण भी किया । इस दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को यह भी आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्ष पुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चेला किशन चंद, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंदर चाढक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!