चुवाड़ी की कलम खड्ड में बहा 14 वर्षीय बालक , सर्च अभियान जारी

चंबा 15 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला चंबा के उपमंडल भटियात के अंतर्गत चुवाड़ी में एक 14 वर्षीय बालक के कलम खड्ड में बह जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीब साढ़े चार बजे के शनि मंदिर के बहती कलम खड्ड में कुछ लड़के नहा रहे थे । इसी दौरान एक लड़का खड्ड के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया पानी का बहाव इतना तेज था की देखते ही देखते लड़का पानी में आंखों से ओझल हो गया उसके साथ आए लड़के वहां से भागे और घर में जाकर उन्होंने सारा वाकया बंया किया कि उनके साथ नहा रहा उनका दोस्त पानी में बह गया है। पानी में बहे लड़के की पहचान 14 वर्षीय कृष पुत्र रणजीत ठाकुर निवासी दयोली मंनकवाल के रूप में हुई है ।घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । और लड़के को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है । लड़के की तलाश पुलिस, स्थानीय युवक मंडल और प्रशासन द्वारा खड्ड में की जा रही है । थाना प्रभारी रमन चौधरी ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से अब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और जवानों का भी फिसलन की वजह से पैर फिसल सकता है इसलिए सर्च अभियान को साढ़े आठ बजे तक किया उसके बाद ना कोई ऐसी सुविधा होने के कारण रोकना पड़ा और पुलिस के जवानों को वापस बुलाना पड़ा और सुबह क्रिश को तलाशा जायेगा थाना प्रभारी रमन चौधरी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है की बरसात के मौसम में नदी, नालों के आसपास ना जाए कई बार ऐसा होता है कि जहां आप हो वहां बारिश ना हो किंतु ऊपरी क्षेत्र में बारिश होने से नदी नालों में अचानक पानी बहुतायात में आ जाता है जो खतरे का सबब बन सकता है इसलिए खुद भी सावधान रहे और औरों को भी सावधान रहने की सलाह दें।

बन जाता है इसलिए ऐसे मौसम में नदी नालों के आसपास जाने से बचें खुद भी सावधान रहें और औरों को भी सावधान रहने की सलाह दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!