तुन्नुहट्टी में 932 ग्राम चरस सहित 26 वर्षीय युवक गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 11 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज एनएच 154 ए पर स्थित तुन्नुहट्टी में चौकी प्रभारी राकेश धीमान की अगुवाई में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने जाने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान करीब 2 बजे चंबा की तरफ से आ रहे एक पैदल राहगीर पुलिस को देखकर कुछ दूरी पर खड़ा हो गया और संदिग्ध हरकतों को अंजाम देने लगा। पुलिस ने बुलाकर जब उससे पूछताछ की तो कुछ संतुष्टआत्मक जवाब नहीं दे पाने के कारण पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो बैग में से कुल 932 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम कीं धारा 20 के अंतर्गत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय विक्रम पुत्र करमचंद गांव मकौला डाकघर देहग्रां तहसील चुराह के रुप में हुई है ।इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है तो वहीं आरोपी चरस तस्कर को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।