“छोटा मिल्खा” रमजान राज्य स्तरीय खेलों में जिला चंबा का करेगा नेतृत्व
तीसा चुराह 11 अक्टूबर आज़म डार
ऐसा जरूरी नहीं की अच्छे खेल मैदान अच्छे कोच एवं अच्छी स्पोर्ट्स कीट से ही गोल्ड मेडल जीते जाते हैं। इसके लिए खिलाड़ी का दमखम हौसला और जीतने की ललक बेहद जरूरी होती है। 12 वर्ष से छोटी आयु के बच्चों की खेल प्रतियोगिता में जिला चंबा के चुराह क्षेत्र का 11 वर्षीय रमजान पूरे चुराह क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनावते हुए पूरी चुराह घाटी में अव्वल नंबर का धावक रहा। जब रमजान का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चंबा में किया गया तो वहां भी इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी खेल और प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन करते हुए जिला भर में भी अव्वल धावक का खिताब अपने नाम किया। 11 वर्षीय रमजान राज्य स्तरीय खेलों में चंबा का नेतृत्व करेगा।
चुराह क्षेत्र का 11 वर्षीय रमजान मिल्खा सिंह के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रहा है अगर रमजान को अच्छा प्रशिक्षण ,अच्छे कोच मिले तो रमजान राज्य स्तरीय खेलों में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी भविष्य में अपना नाम व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। रमजान के खेल अध्यापक मुकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान बड़े ही साधारण से गुर्जर परिवार से संबंध रखता है इसके माता-पिता का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है। कम सुख सुविधाओं के अभाव में भी इस परिवार ने रमजान का हमेशा साथ दिया और एक अच्छे माता-पिता की तरह उसकी इस प्रतिभा को निखारने के लिए बखूबी उसका साथ दिया जिसका परिणाम यह रहा कि आज रमजान पूरे जिला भर में बेस्ट एथलीट के रूप में उभरा है।
इसकी इस प्रतिभा को लेकर पूरे चुराह क्षेत्र में चर्चे हैं। कुछ लोग तो रमजान को छोटा मिल्खा नाम से भी संबोधित करने लगे हैं। खेलकूद अध्यापक मुकेश वर्मा ने यह भी बताया कि पूरा स्कूल एवं क्षेत्र राज्य स्तरीय खेलों में रमजान के अच्छे प्रदर्शन के लिए कामना कर रहा है कि रमजान राज्य स्तरीय खेलों में भी अपना वे अपने जिले का नाम रोशन करेगा।