धोबी मोहल्ला बनीखेत के तीन मंजिला मकान से गिरे 24 वर्षीय युवक गौतम की टांडा में दुखद मौत
चंबा बनीखेत 24 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत के वार्ड नंबर 4 धोबी मोहल्ला में 18 मार्च रात करीब 9 बजे 24 वर्षीय गौतम (खबरी) पुत्र राजेश कुमार निवासी बनीखेत तहसील डलहौजी जिला चंबा के तीन मंजिला मकान से अनियंत्रित होकर गिर जाने का मामला प्रकाश में आया था जिससे गौतम बुरी तरह से घायल हो गया था ,जिसे पीएचसी बनीखेत में प्राथमिक की देने के उपरांत नागरिक अस्पताल डलहौजी और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया था जहां एक सप्ताह के उपचार उपचार के उपरांत आज करीब साढ़े 12 बजे गौतम ने घावों की ताव को न सहते हुए आखरी सांस ली। बताते चलें कि गौतम के अचानक घर की छत पर से पैर फिसलने से अधिनियंत्रित होकर नीचे टीन नुमा शैड पर आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। नौजवान की दुखद मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।