आज बनीखेत में तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, मनी थापा ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
चंबा 28 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज बनीखेत के पद्दर मैदान में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों की तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।जिसमें प्राथमिक शिक्षा खंडधिकारी मनी थापा द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की साथ ही जिला प्राथमिक शिक्षा संघ चंबा के महासचिव देवराज भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
इस आयोजन में डलहौजी जॉन,गुनियाला, मेल,बगढार एवं नैनीखड्ड के लगभग तीन सौ बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी खो-खो वॉलीबॉल शतरंज 100 मीटर रेस, क्रॉस कंट्री लोक नृत्य लोक गायन भाषण जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जा रही। इस आयोजन का संचालन खंड इकाई बनीखेत के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा की देखरेख में हो रहा है। बच्चों के रहन-सहन एवं खाने का प्रबंध पद्दर के चिनार पैलेस मैं किया गया है। तो वही आज बच्चों के शुरुआती मुकाबलों में कबड्डी में नैनी खड जॉन ने मेल को पहले मैच में हराया दूसरे मैच में नैनीखड ने गुनियाला जॉन को हराकर बढत बनाई हुई है ।खो-खो के गर्ल्स मैच में गुनियाला जॉन ने मेल जॉन को हराकर प्रथम जीत हासिल की है।