गांव पुखरी से खड़ी मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत गांव पुखरी में एक मोटरसाइकिल के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग में कार्यरत विक्रम कुमार वर्मा की मोटरसाइकिल एचपी 47 5731 काले रंग की बजाज पल्सर हमेशा की तरह पंचायत भवन पुखरी के पास खड़ी करते थे क्योंकि वहीं से होकर उनके घर को रास्ता जाता है। आखरी बार 28 जुलाई को विक्रम द्वारा अपने मोटरसाइकिल को पंचायत भवन पुखरी के पास खड़ा किया गया और 29 की सुबह जब वह अपने कार्यालय चंबा की और निकले तो सुबह बाइक अपनी जगह मौजूद थे जब 5 अगस्त शनिवार को अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल अपनी जगह पर खड़ी नहीं है। उन्हें लगा कि उनकी बाइक हो सकता है कोई परिवार का सदस्य कहीं ले गया हो लेकिन जैसे ही उन्होंने घर जाकर पूछा तो चाबी तो घर पर ही थी उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से यहां वहां ढूंढना शुरू किया किंतु सफलता हाथ नहीं लगी अगले ही दिन सुबह उन्होंने पुलिस चौकी बनीखेत में इस सारे मामले की जानकारी दी पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तथा मोटरसाइकिल संबंधित सभी जानकारियां जिला के सभी थानों में दे दी गई। तो इस बारे में जब मोटरसाइकिल के मालिक विक्रम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी ही हैरानी की बात है कि बाइक का अचानक से गायब हो जाना अपने आप में ही की तरह किस वाली या निशान लगता है। क्योंकि जहां पर बाइक खड़ी रहती है उसके आसपास घर है दुकान में हैं वहां से अचानक से बाइक का चोरी होना एक अचंभे की बात है। तो वही इस संबंध में जब डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस थानों एवं चौकियों में मोटरसाइकिल संबंधी सभी जानकारियां भेज दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!