चंबा 8 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
अध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के आदेशानुसार पूरे विश्व में श्रावण मास के उपलक्ष पर रूद्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में बीते कल बनीखेत के भुरूनाग देवता मंदिर एवं देवीदेहरा जालपा माता मंदिर में श्रावण मास के चौथे सोमवार को आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों द्वारा शिव पूजा अर्चना एवं विशेष रूप से रूद्र पूजा की गई जिसमें सदस्यों के अलावा कई लोगों ने भाग लिया इस आयोजन में सुधीर ठाकुर द्वारा एवं चंबा के गुरुकुल के छात्रों द्वारा विधिवत शिव पूजा एवं रूद्र पूजा करवाई गई जिसमें अनेक मंत्रोच्चारण भी किए गए।
आए हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें शिव पूजा करके एक अलग तरह की शांति का एहसास हुआ उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों से आग्रह किया कि ऐसे आयोजन बार-बार करवाए जाएं ताकि नई पीढ़ी को सनातन से जुड़े और अपने धर्म के प्रति कर्मठ और निष्ठावान बने। तो वही आर्ट ऑफ लिविंग डलहौजी एवं चंबा के सदस्यों ने इस विशेष पूजा अर्चना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्री रवि शंकर जी महाराज के आदेशानुसार जो श्रावण मास में विशेष शिव पूजा अर्चना करवाई जा रही है। जिसमें पूरे जिला के चुनिंदा मंदिरों में पूजा को अंजाम दिया गया है तथा भविष्य में भी ऐसी पूजा-अर्चना है करवाई जाती रहेंगी।